सरगम किसे कहते हैं ? Sargam kya hai ?

सरगम किसे कहते हैं ? संगीत के क्षेत्र में सरगम का अपना ही एक स्थान है आज हम जानेंगें कि सरगम किसे कहते हैं ? संगीत में मुख्य सात सुर होते हैं जिनके नाम है स , रे , ग , म , प , ध , नि संगीत के सुरों का नाम सरगम दिया गया है। सरगम शब्द प्रथम चार सुरों के नामों के प्रथम अक्षर के मेल से बनाया गया है। सरगम के इन्हीं सुरों की सहायता से संगीत की रचना की गई है।